Uttarakhand Weather Update: बरसात में उत्तराखंड की सैर से पहले हो जाएं अपडेट, नैनीताल में भूस्खलन से 23 मार्ग बंद
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के नैनीताल में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. सड़कों पर लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
Uttarakhand Weather Today: मॉनसून आने के बाद उत्तराखंड में आसमानी आफत बरस रही है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. हल्द्वानी की गौला नदी में भी बारिश का पानी भर गया है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. नदियों के किनारे बसे गांवों में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है. नैनीताल में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. सड़कों पर लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया.
मॉनसून की बारिश बनी मुसीबत
बारिश की मुसीबत को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों को आज बंद करने का आदेश दिया है. मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अपडेट लगातार जारी किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान नैनीताल जिले में औसत बारिश 41.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 84, कोश्याकुटोली में 69.1, बेतालघाट में 42, हल्द्वानी (काठगोदाम) में 30, रामनगर में 26.6, मुक्तेश्वर में 25.2 मिलीमीटर बारिश का पानी हुआ.
23 मार्ग बंद होने से फंसे सैलानी
जिले में भूस्खलन होने से सड़क पर पत्थर और बोल्डर आ गया है. धारी-पोखराड़ मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है. एक राज्य मार्ग, एक आंतरिक मार्ग और 21 ग्रामीण मार्ग पर सैलानियों के जत्थे को रोक दिया गया है. एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन मौके पर बचाव और राहत के काम में जुट गया है. फिलहाल मार्ग के बंद होने से ग्रामीणों और सैलानियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सैलानी रास्ता साफ होने का इंतजार कर रहे हैं. भारी पत्थरों को रास्ते से हटाने के लिए जेसीबी मंगाए गए हैं. टूटी फूटी सड़कों को मरम्मत कराने की भी तैयारी चल रही है. गौरतलब है कि बरसात में लाखों सैलानी मौसम का लुत्फ उठाने आते हैं.