Uttarakhand Weather Update 25 July 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) के अलग-अलग जिलों में 25 से 28 जुलाई के दौरान गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र देहरादून (Mausam Kendra Dehradun) ने सोमवार को बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश में अधिकतर जगहों पर हल्की बारिश होगी. साथ ही मंगलवार को देहरादून और टिहरी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 27 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके बाद बारिश में और बढ़ोतरी हो सकती है. 28 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और देहरादून जिले में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 27 से 30 जुलाई के दौरान कुमाऊं मंडल में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की संभावना बन रही है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Paper Leak: उत्तराखंड चयन आयोग परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार


मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. दूसरी तरफ बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध और कटाव होने का अनुमान है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, साथ ही निचले इलाकों में जलजमाव होने की संभावना है.  


ये भी पढ़ें- Champawat Accident: चंपावत में पहाड़ी से गिरे बोल्डर से बचने के लिए नदी में गिरी स्कूटी, एक युवक की मौत, दूसरा घायल