Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में एवलांच का खतरा, मौसम विभाग ने बताया कब बदलेगा मौसम
Uttarakhand Weather News: मौसम विभाग का कहना है कि 22 फरवरी से स्थिति सामान्य हो जाएगी और अचानक बढ़े हुए तापमान में गिरावट आने लगेगी.
![Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में एवलांच का खतरा, मौसम विभाग ने बताया कब बदलेगा मौसम Uttarakhand Weather Update Avalanche threat in five districts, Meteorological Department on weather ANN Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में एवलांच का खतरा, मौसम विभाग ने बताया कब बदलेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/daf1ea892a19a38ccf31212431ce22f61676890352032125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avalanche Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अचानक बढ़े तापमान ने चिंता बढ़ाई हुई है. दरअसल मौसम विभाग ने प्रदेश में चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच आने का अलर्ट जारी किया हुआ है. अभी 21 फरवरी तक इस तरह का खतरा मौसम विभाग ने बताया है और अलर्ट रहने की सलाह दी है. उत्तराखंड में 16 फरवरी से ये अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया हुआ है, जिसके पीछे की वजह अचानक से बढ़ता हुआ तापमान है. फरवरी माह में इन दिनों तापमान सामान्य से करीब 12 डिग्री अधिक चल रहे हैं. यही वजह है कि पहाड़ पर हिमस्खलन होने, ग्लेशियर पिघलने और ग्लेशियर के टूटने की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग ने इस दायरे में उत्तराखंड के पांच जिलों में खास एहतियात रखने की सलाह दी है. जिसमें गढ़वाल क्षेत्र में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं. इन जिलों में मौसम विभाग ने एवलांच का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यहां के चार हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ये स्थितियां बन सकती हैं.
नदी किनारे रहने वाले लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं
इतना ही नहीं हिमस्खलन अगर होता है तो प्रदेश में नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ेगा और नदी किनारे रहने वाले लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में सभी विभागों को अपनी-अपनी ओर से अलर्ट रहते हुए एहतियातन सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किये गये हैं.
दरअसल, इस बार पहाड़ पर जिस तरह से गर्मी का अचानक अटैक हुआ है उससे दिक्कतें आ सकती हैं. इस साल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी भी बहुत कम हुई है ऐसे में अचानक से तापमान भी बढ़ गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 22 फरवरी से स्थिति सामान्य हो जाएगी और अचानक बढ़े हुए तापमान में गिरावट आने लगेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)