Chardham Yatra 2023: चारधाम जाने वाले यात्री सावधान, यात्रा मार्ग पर बढ़ सकती है मुसीबत, तापमान बढ़ने से एवलांच का खतरा
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की मुश्किल बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने एवलांच की आशंका जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान बढ़ने से बर्फ पिघलेगी.
![Chardham Yatra 2023: चारधाम जाने वाले यात्री सावधान, यात्रा मार्ग पर बढ़ सकती है मुसीबत, तापमान बढ़ने से एवलांच का खतरा Uttarakhand Weather Update avalanche threat on Chardham Yatra route due to temperature after snowfall ANN Chardham Yatra 2023: चारधाम जाने वाले यात्री सावधान, यात्रा मार्ग पर बढ़ सकती है मुसीबत, तापमान बढ़ने से एवलांच का खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/023853e5421ee3df2ff019ae571d63991683797690028211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अचानक बढ़े तापमान से छोटे एवलांच का खतरा मंडरा रहा है. ऊपरी इलाकों सहित चारधाम में भारी बर्फबारी हुई. ऐसे में अब मौसम साफ होने पर एवलांच आने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान बढ़ने से बर्फ तेजी से पिघलेगी. ऐसे में कुछ जगहों पर एवलांच की स्थिति देखने को मिल सकती है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है. बर्फबारी थमने के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम के रास्ते भी बीते दिनों अचानक बर्फ पिघलने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था. आने वाले दिनों में बर्फ पिघलने जैसी स्थितियां कई जगहों पर देखने को मिल सकती हैं. मौसम साफ होते ही प्रदेश में तापमान तेजी के साथ बढ़ रहा है.
चारधाम यात्रा मार्ग पर बढ़ सकती मुश्किल
हाल ही में बर्फ पिघलने से यात्रियों को केदारनाथ मार्ग पर परेशानी हुई थी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने से दिक्कत होने की आशंका जताई है. चार धाम में पिछले दिनों बर्फबारी के बाद अब चटख धूप खिली हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि पिघली हुई बर्फ से मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं. मार्ग बाधित होने से यात्रियों का आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा.
तापमान बढ़ने से छोटे एवलांच की आशंका
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि तापमान में हो रही बढ़ोतरी से बर्फ पिघलेगी।. इस दौरान बर्फ पिघलने से छोटे एवलांच की आशंका बन सकती है. ऊंचाई वाले इलाकों में इस तरह से एवलांच आ सकते हैं. बता दें कि खराब मौसम में भी श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने से रुक नहीं रहे हैं. 16 दिन की चार धाम यात्रा में 2 लाख 15 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिये हैं. केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से लेकर अब तक पल-पल मौसम बदल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)