Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) में 19, 20 और 21 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र देहरादून (Mausam Kendra Dehradun) ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्य के 13 में से सात जिलों में 19, 20 और 21 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अगले चार दिन उत्तराखंड के लिए भारी हो सकते हैं.
उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जबकि शेष जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इस बीच प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों समेत ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और कई जगह उनका जलस्तर चेतावनी के निशान के पास पहुंच गया है.
इस रेड अलर्ट के देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सभी जिले के डीएम से से सतर्क और सचेत रहने के लिए कहा है. सीएम ने सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी धामी ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए और सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें.
ये भी पढ़ें- Ramnagar News: आदमखोर बाघ के हमले से हुई मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, हरीश रावत ने किया समर्थन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें तैनात की गई हैं, ताकि आपदा की स्थिति में कम से कम रिस्पांस टाइम में बचाव और राहत कार्य संचालित हो सकें. सीएम धामी ने पर्यटकों और आम लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए वे नदियों और बरसाती नालों की तरफ न जाएं. वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में छह लोगों की डूबने से मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक तीन युवक ऋषिकेश के पास तपोवन में नीम बीच पर नहाते समय गंगा के तेज बहाव में बह गए. आर्यन बंगवाल, प्रतीक और वत्सल बिष्ट अपने पांच दूसरे साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए आए थे. इस दौरान ही यह हादसा हुआ और तीनों बह गए. इसके अलावा एक और 16 साल के अभिषेक नाम के लड़के की देहरादून की जाखन नदी में डूबने से मौत हो गई. देहरादून में ही एक दूसरी घटना में 16 साल के रोहित रावत की मालदेवता में सोंग नदी में डूबने से मौत की ख़बर हैं. इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में मांजलीधार गधेरे में पांव फिसलने से 34 साल के विनोद नौटियाल की मौत हो गई. विनोद का शव रविवार सुबह बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2022: कावड़ ले जाने की रही है खास मान्यता, जानिए- चार तरह की इस यात्रा का इतिहास, नियम और कैसे पड़ा नाम