Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक में ठंड का सितम, जानें 18 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम
Uttarakhand Weather Today: पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में पड़ता है. पिछले दो दिनों की बारिश और बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है.
![Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक में ठंड का सितम, जानें 18 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम Uttarakhand Weather Update cold will increase from hill to plains IMD Forecast ANN Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक में ठंड का सितम, जानें 18 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/4babadd97ff13cd10865ffd9158aa0641702639905750211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में पिछले दो दिन की बारिश और बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 18 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है. हालांकि शीतलहर के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसकी वजह से सुबह शाम लोगों को ठंड सताएगी.
पर्वतीय इलाकों की बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों के तापमान पर पड़ता है. विंटर बारिश नहीं होने के कारण कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान एक दो डिग्री तक बढ़ रहा था. इसी वजह से मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि बीते कुछ दिनों से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर चलेगी. इससे तापमान में असर पड़ेगा. दिन के मुकाबले रात का तापमान भारी गिरावट दर्ज करेगा. इसके अलावा इस साल सर्दियों में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है.
जानिए इस साल पूरे राज्य में कितने इंच हुई बर्फबारी?
उत्तराखंड का शीतकालीन पर्यटक बर्फबारी पर निर्भर है.2014 में प्रदेश भर में दिसंबर का महीना रिकॉर्ड बर्फबारी के लिए दर्ज हुआ था. इस साल पूरे राज्य में 24 इंच बर्फबारी दर्ज की गई थी. इससे पहले साल 2005 में 3.8 इंच बर्फबारी देखने को मिली थी. बीते साल नवंबर और दिसंबर महीने में नहीं के बराबर बर्फबारी दर्ज की गई. बर्फबारी नहीं होने की वजह विंटर बारिश का कम होना बताया गया. ऐसे में इस साल दिसंबर के अंत तक अच्छी बर्फबारी की संभावना है.
Uttarakhand News: नए साल में बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, UPCL करेगा दरों में बढ़ोतरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)