Dehradun Weather Update: उत्तराखंड में बारिश की दस्तक के बाद राज्य में मौसम सुहाना बना हुआ है. इसी के साथ गढ़वाल हिमालय के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी के नजारे देखने को मिले. जबकि निचले इलाकों में गरज के साथ बौंछारें पड़ी. हेमकुंड साहिब में लगभग 1-2 फीट गहरी बर्फबारी के बाद यात्रा को रोक दिया गया है जो मौसम साफ होने के बाद खुल जाएगी. 


आने वाले दिनों में ये रहेगा हाल 
पिछले 24 घंटों में राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के अधिकतर स्थानों पर बारिश देखने को मिली तो वहीं यमकेश्वर, जोशीमठ, रामनगर और मुक्तेश्वर में भी यही हाल रहा. पौड़ी गढ़वाल में 50 मिमी बारिश देखने को मिली. क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश कम हो जाएगी और 22 जून से 25 जून के बीच पूरे उत्तराखंड में शुष्क मौसम बना रहेगा.


थोड़ी देर के लिए रोकनी पड़ी यात्रा
बिक्रम सिंह ने आगे बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली गिरने के साथ-साथ तेज बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अधिकतर इलाकों में शनिवार तक शुष्क मौसम रहेगा. हालांकि 26 जून से मौसम एक बार फिर बदल जाएगा और बारिश तेज हो जाएगी. वहीं दूसरी ओर हेमकुंड साहिब में लगभग तेज बर्फबारी के बाद जिला अधिकारियों ने अस्थायी रूप से यात्रा को रोक दिया, जो मौसम साफ होने के बाद खोल दी जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


Kedarnath Yatra: मानसून ने धीमी की केदारनाथ यात्रा की रफ्तार, एक सप्ताह से हर दिन घट रही है श्रद्धालुओं की संख्या


President Election: द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाने पर तीरथ सिंह रावत ने कहा- लाभ-हानि के लिए पद नहीं देती बीजेपी