उत्तराखंड में आसमानी आफत का कहर, 13- 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में आसमानी आफत का कहर बरस रहा है। जहां मौसम विभाग ने 13- 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नदी-नालों के समीन रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
देहरादून, एबीपी गंगा। भारी बारिश का कहर उत्तराखंड में लोगों पर आफत बनकर बरस रहा है। जहां मौसम विभाग ने 13 से लेकर 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को सच साबित करते हुए जबरदस्त बारिश की शुरुआत हो चुकी है।
देहरादून की बात करें तो पहले ही दिन सड़कें मानों समुंदर में तब्दील हो गई हैं। चिंता इस बात की और सता रही है कि एक बारिश में तो ये हाल हुआ है, ये बारिश अभी लगातार 19 अगस्त तक जारी रहने वाली है। जिसे सोच कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में क्या हालात होने वाले हैं।
देहरादून शहर में नदियों और नालों के करीब रहने वाले लोगों को एतिहातन पुलिस सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटी है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी का कहना है कि जो भी अलर्ट पुलिस को मिल रहे हैं, उसमें पुलिस के द्वारा प्रभावी तरीके से कार्य करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, जहां पर कनेक्टिविटी की भी दिक्कत है। वहां पर भी लोगों से अपील की जा रही है।
अभी कुछ ही दिनों में पूरे प्रदेश में 14 विभिन्न जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें करीब 34 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा मृत्यु का आंकड़ा चमोली जिले में रहा। जहां अभी तक 15 लोग काल के गाल में असमय ही समा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
भूस्खलन में लोगों की मौत पर सीएम रावत ने जताया दुख , हरसंभव मदद पहुंचाने का दिया आदेश मैन वर्सेस वाइल्ड दुनिया तक पहुंचाएगा जिम कॉर्बेट का रोमांच, उत्तराखंड कैबिनेट ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद