Uttarakhand Weather Update: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर बारिश का पानी आने की वजह से जिंदगी बेपटरी हो गई है. पुलिस प्रशासन लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है. बारिश के बीच सफर नहीं करने की हिदायत को नजरअंदाज करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. हल्द्वानी के चोरगलिया शेर नाले में वाहन चालक अचानक बह गया. सूचना पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम वाहन चालक को ढूंढने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे तीन लोग मैजिक में सवार होकर सितारगंज से हल्द्वानी आ रहे थे. अचानक शेर नाले के तेज बहाव में वाहन फंस गया.


बारिश के बीच सफर नहीं करने की चेतावनी को हल्के में नहीं लें


दो लोग पानी की लहरों के बीच से सुरक्षित बाहर निकल आए. ड्राइवर की किस्मत शायद अच्छी नहीं थी. शेर नाले की तेज लहरों में बह गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर मैजिक में छूटे हुए मोबाइल को निकालने गया था. इस बीच तेज लहरों की धार के बीच ड्राइवर बह गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने मैजिक को बाहर निकाल लिया. लेकिन काफी समय बाद ड्राइवर का अब तक पता नहीं चला है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम पानी में उतरी हुई है.


चोरगलिया शेर नाले में लापता ड्राइवर का घंटों बाद नहीं चला पता


लगातार हो रही बारिश में रेस्क्यू ऑपरेशन रोक-रोक कर चलाया जा रहा है. एसएसपी नैनीताल ने बताया कि लापता ड्राइवर की पहचान हो गई है. त्रिलोक सिंह बिष्ट गोला पार के दानी बंदर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि देर रात तक पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई थी. अभी तक तलाश अभियान में जुटी टीम को सफलता नहीं मिली है. भारी बारिश होने से कई जगहों पर ट्रैफिक भी रोकना पड़ा. लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. नदी नालों के पास जाने से पहले जलस्तर का अंदाजा लगाने की हिदायत दी जा रही है. 


UP Flood: प्रयागराज में बाढ़ का खतरा टलने से लोगों ने ली राहत की सांस, यमुना और गंगा के जलस्तर में वृद्धि पर लगा ब्रेक