Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड के मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई है देर रात से उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो रही है. लगातार होती बारिश ने देहरादून में ठिठुरन बढ़ा दी है तो वही उत्तरकाशी बद्रीनाथ केदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है, तीन हजार मीटर से ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी है.


इससे उत्तराखंड में ठंड में इजाफा होना शुरू हो चुका है. मौसम विभाग देहरादून ने पहले ही इस बात की चेतावनी जारी की थी. उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया था. कि 31 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी तो वही मैदानी इलाको में कोहरा और ठंड बढ़ेगी.




वही चकराता में हुई सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है बर्फबारी होने से सेब की खेती को काफी फायदा मिला है तो वही इस इलाके में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों के चेहरे भी खिले हुए दिखाई दे रहे हैं इस क्षेत्र में लगातार पर्यटकों की आवाजाही बढ़ती हुई नजर आ रही है तो वही उत्तरकाशी और ओली में में भी जमकर बर्फबारी हुई है.उत्तराखंड में मौसम विभाग उत्तराखंड की चेतावनी के बाद देहरादून और उसके आस पास के इलाको में देर रात से बारिश जारी है. बारिश के लगातार पड़ने से देहरादून आईआर उसके आस पास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है.

सफेद चादर से ढके पूरे इलाके
वही मसूरी में भी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है जिससे पूरा इलाका सफेद चादर में ढक गया है,लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के पहाड़ी इलाके बर्फबारी से सफेद हो गए. पहाड़ो की रानी मसूरी में भी ओलों की बौछार के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. शहर में बारिश के बाद जमकर ओले पड़े. ओलावृष्टि से मसूरी सफेद चादर के ढक गई, और तापमान में भारी गिरावट के साथ ठंड बढ़ गई.


उधर मौसम विभाग का मानना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में भी कई बार बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना यह भी है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में BJP किसे देगी मौका, उम्मीदवार के नाम पर बढ़ा सस्पेंस, तैयारी में जुड़ी पार्टी