(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Weather: पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा से ठंड बढ़ने के आसार, दीपावली तक रहेगा शुष्क मौसम
Dehradun News: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बताया कि आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के दून क्षेत्र सहित राज्य के निचले इलाकों में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है. हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा के चलते तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. वहीं, राज्य के निचले इलाकों में भी आंशिक बादलों के मंडराने की संभावना है. इसके चलते सुबह और शाम की ठंडक में इजाफा होने की उम्मीद है.
देहरादून और इसके आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन वातावरण में प्रदूषण बढ़ने के कारण हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखी जा रही है. दीपावली से पहले वायु गुणवत्ता पर और अधिक असर पड़ने की संभावना है, क्योंकि इस दौरान पटाखों के धुएं और पराली जलाने के कारण वायुमंडल में प्रदूषकों की मात्रा बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने दीपावली के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है, ताकि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.
पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडक का अहसास
मंगलवार को ज्यादातर इलाकों में सुबह से धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. हालांकि, सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट होने के कारण ठंडक महसूस की जा रही है. पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना को देखते हुए तापमान में और गिरावट की आशंका है. इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में धुंध और पाले की संभावना भी व्यक्त की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि राज्य के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
मुख्य शहरों का तापमान विवरण
शहर के स्तर पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी अंतर देखा जा रहा है. देहरादून का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऊधमसिंह नगर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री रहा. वहीं, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री रहा.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दीपावली तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज सामान्य बना रह सकता है. पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा के कारण तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ेगा. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी रात और सुबह के समय कुहासा और हल्की धुंध छाने की संभावना है, जिससे सुबह-सुबह ठंडक में इजाफा हो सकता है.