Uttarakhand Weather Update : देश के कई हिस्सों में गर्मी ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है. जिसके कारण आम जनता बुरी तरह से प्रभावित हुई है.उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में 1 जून से 13 जून के बीच में 2009 से अब तक सबसे ज्यादा गर्मी रहीं हैं,इस साल गर्मी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है. उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर द्वारा जारी आंकड़ों में बताया कि इस साल 1 जून से 13 जून का औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है.


उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये  .जिसमें 2009 से अब तक 1 जून से 13 जून के बीच का औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है .विश्व विख्यात गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में बताया कि 1 जून से 13 जून के बीच पिछले 15 सालों में उत्तराखंड का मैदानी क्षेत्रों में इस साल सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है. मौसम में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हु्ए ये हम सभी के लिए चिंता का विषय गया है.


गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की मौसम वैज्ञानिक शिवानी कोठियाल ने बताया कि उत्तराखंड के मैदानी जनपद में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, 2009 से लेकर अब तक इतनी गर्मी कभी नहीं पड़ी है. इस साल 1 जून से 13 जून का औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हुआ है और इस बीच 1.6 एमएम बरसात दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि लगातार तापमान में हो रही वृद्धि हम सभी के लिए चिंता का विषय है.क्योंकि जो लोगों खेती किसानी से जुड़े होते हैं उन्हें अपने स्वास्थ्य के साथ साथ खेती पर विशेष ध्यान देना पड़ता है.मौसम वैज्ञानिक शिवानी कोठियाल ने बताया कि उत्तराखंड में 20 जून के बाद मानसून आने की संभावना है. मानसून आने के बाद ही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद हैं.


ये भी पढ़े:Nainital News: मेहंदी रस्म पर नाचते हुए अचानक दुल्हन हुई बेहोश, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, शोक में डूबे परिजन