Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते सूचना जारी की है कि अगर आप पहाड़ में सफर कर रहे हैं तो बारिश को देखते हुए सफर करें और सतर्कता बरतें.वहीं प्रदेश में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है. वहीं बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने पर सतर्कता बरतने के लिए भी कहा गया है. अगर आप पहाड़ो पर सफर करने वाले है तो थोड़ा सावधान रहे. उत्तराखंड मौसम विभाग ने 27,28 जून और 2 और 3 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जो की आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.

मौसम विभाग ने प्रदेश में  भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि प्रदेश कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जैसे चंपावत नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर भी मौसम विभाग ने चंपावत नैनीताल के लिए अलर्ट जारी किया है. जबकि देहरादून पौड़ी बागेश्वर और उधम सिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.वहीं मौसम विभाग ने 2 और 3 जुलाई को भी भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

2 और 3 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट 27 से 29 जून और 2 से 3 जुलाई तक होने वाली बारिश को लेकर किया गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि उत्तराखंड में 28 और 29 जून को भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर हमने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार दिखाई दे रही है. वहीं बारिश के होने से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी.


ये भी पढ़ें: पेपर लीक विवाद के बीच ओम प्रकाश राजभर भी घिरे! कहा- नौकरी का जुगाड़ बना ही देंगे, Video Viral