Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीते दिनों से ही भारी बारिश का कहर जारी है. 2 दिन पहले देहरादुन (Dehradun) में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया था. इस दौरान मौसम विभाग ने बादल फटने की व्यक्त की गई थी. अब एक बार फिर मंगलवार को राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने राज्य के 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के हरिद्वार, पौरी गढ़वाल, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है. वहीं इसके अलावा पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इन जिलों में प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
भूस्खलन की संभावना बढ़ी
वहीं उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने के साथ ही राज्य में भूस्खलन को लेकर चिंताएं बढ़ गई है. पिछले एक हफ्ते में, केदारनाथ और अन्य स्थानों में भूस्खलन और बारिश में चट्टानों के खिसकने से कम से कम पांच पर्यटकों की जान गई है. हर साल खासतौर पर मॉनसून के दौरान उत्तराखंड को प्राकृतिक आपदाओं से जान-माल का भारी नुकसान झेलना पड़ता है. विशेषज्ञों का मानना है कि हिमालय के पर्वत नए होने के कारण बेहद नाजुक हैं, इसलिए ये बाढ़, भूस्खलन और भूकंप के प्रति काफी संवेदनशील हैं. यहां खासतौर पर मॉनसून के दौरान, जब भारी बारिश के चलते इन प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें-