Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के इन 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी, बहुत भारी बारिश बढ़ा सकती हैं मुश्किलें
Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
Uttarakhand Weather Update 17 July 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले कुछ दिनों में बारिश से मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम केंद्र देहरादून (Mausam Kendra Dehradun) ने राज्य में 19 और 20 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. साथ ही संवेदनशील इलाकों में मध्यम से भारी भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़क मार्ग भी बंद होने की आशंका है.
इसके अलावा छोटी नदी-नालों के आस-पास रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर जाने की बात कही गई है. वहीं आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही किसानों को फल-सब्जियों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिए कहा गया है. दूसरी तरफ बांध प्रबंधन अधिकारियों को भी एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार कांवड़ यात्रा में दिखी अयोध्या के 'राम मंदिर' की झलक, कांवड़ियों पर हुई फूलों की वर्षा
मौसम विभाग के मुताबिक 20 जुलाई को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इन दोनों दिन राज्य के बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रविवार की बात करें तो प्रदेश में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने का अनुमान हैं. 18 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 118 नए मामले, जानिए पूरा कोविड अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)