Uttarakhand News: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने रविवार को एक बार फिर 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन 6 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि सावधान रहने की जरूरत है. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में बाढ़ भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं.
बता दे कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमे देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग,नैनीताल और पिथौरागढ़ शामिल है. इन जिलों भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से की विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. बता दें कि उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड में कई जगह जल भराव और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली है.
लोगों को सावधान रहने की दी सलाह
उत्तराखंड के टिहरी में भूस्खलन के चलते कई घर इसकी जद में आ गए थे. वहीं एक घर में मलवा घुसने से एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत भी हो गई थी. जब की पहाड़ो में लगातार कई जगह भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली है. जिसके चलते हैं कई जगहों पर मार्ग भी मंद हुए है जिनको खोलने की कोशिश जारी है. बारिश को लेकर भी उत्तराखंड मौसम विभाग ने अपनी ओर से अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड में सफर करने वाले लोग विशेष कर ध्यान रखें. नदी नालों को पार करते समय उनका जलस्तर देखें और पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन से बचकर रहे. क्योंकि जिस तरह से लगातार बारिश को लेकर के अलर्ट जारी किया जा रहा है. उससे संभावना जताई जा रही है कि आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बाराबंकी में बंकी रेलवे क्रासिंग पर ब्रिज बनाने की मांग, लोकसभा चुनाव में नेताओं ने बनाया था मुद्दा