Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग (IMD) ने बर्फीले तूफान (snow storm) की चेतावनी जारी की है. दरअसल, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बर्फीले तूफान का खतरा बताया है. वहीं इस तूफान की संभावना तीन हजार मीटर से ऊपरी के इलाकों में है. ऐसे में एसडीआरएफ (SDRF), एनडीआरएफ (NDRF) और जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं अलर्ट को देखते हुए एक हेलीकॉप्टर भी स्टैंड बाय पर रखा गया है.


मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के चार जनपद चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (एवलांच) की चेतावनी दी गई. वहीं इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि डीजीआरई चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्र विशेष की बर्फबारी, मौसम आदि की रेगुलर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है. ऐसे में उन तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी की जाती है. इस संबंध में अपील की गई है कि किसी प्रकार की अफवाहें या भ्रामक खबरें ना फैलाएं. 


देहरादून में चढ़ने लगा पारा, 26.8 पहुंचा तापमान
मौसम के बदले मिजाज के चलते देहरादून में ठंड का असर कम होने लगा है. पारा भी दिनों दिन चढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी नौ डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है.


फरवरी में सामान्य से कम बारिश
उत्तराखंड में फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में सिर्फ तीन दिन बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-



UP MLC Election Results 2023 Live: यूपी एमएलसी चुनाव में बरेली और झांसी में जीती BJP, 2 पर बीजेपी आगे, सपा को बड़ा झटका