Uttarakhand Weather News: मौसम विभाग ने एकबार फिर से पूरे प्रदेशभर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में इसका कुछ ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है, हालांकि आज पहाड़ से लेकर मैदान तक जरूर बादल छाए हुए है. 


हरिद्वार में छाया रहेगा घना कोहरा
वहीं 12 दिसंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में छुटपुट बर्फबारी देखने को मिल सकती है. जिससे ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे है. हालांकि 13 दिसंबर से मौसम विभाग ने मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है. साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि बारिश की अगर बात करें तो इस सीजन बारिश जिस मात्रा में होनी चाहिए थी वह देखने को नहीं मिल रही है.


वाहन चालकों को चेतावनी 
मौसम विभाग के मुताबिक हरिद्वार और उधमसिंह नगर में घना कोहरा रहने वाला है इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी  है कि अगर आप इन दिनों उत्तराखंड आ रहे है तो इस चेतावनी को जरूर देखलें, क्यों की घने कोहरे में गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक हो सकता है. वहीं उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. 


ठंड बढ़ने के आसार 
अगले 15 दिसंबर तक उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के आसार मौसम विभाग ने जताए है. वहीं इस बार बारिश वैसी नहीं रहने वाली है जेसी उम्मीद जताई जा रही थी इस बार बारिश अनुमान के मुकाबले न की बराबर होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक हल्के बादल छाए रहेंगे, मोसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 15 दिसंबर तक मौसम में बदलाव हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: गाड़ियों पर टैक्स को लेकर नई नीति बनाएगी उत्तराखंड सरकार, हर साल बढ़ जाएगा 5% टैक्स