Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम में आए बदलाव के चलते गुरुवार को एक बार फिर पहाड़ों पर बर्फ गिरने के साथ मैदानी इलाकों में बारिश की उम्मीद है. सुबह से ही देहरादून और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया था. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी की दौर जारी है. बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप जारी है.


अगले 24 घंटे बारिश और बर्फबारी का अनुमान


वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की आहट का असर है. शुक्रवार सुबह से पश्चिमी विक्षोभ मैदान से लेकर पहाड़ तक पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बारिश के साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना है. राजधानी दून और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास रहेगा. 


बदलते मौसम में रखें अपना ख्याल


मौसम के बदले मिजाज के चलते कई लोगों की तबियत खराब होने की खबरे भी आ रही हैं. अस्पतालों में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज भी संख्या बढ़ गई है. पिछले पांच दिनों के भीतर दून अस्पताल, कोरोनेशन, गांधी शताब्दी जैसे सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ में इजाफा हुआ है. ऐसे में जरुरत है कि आप सभी अपना खास ख्याल रखे और मौसम के मिजाज को देखते हुए सावधानी बरतें