Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड के इन जिलों में आज आंधी के साथ तेज बारिश का अलर्ट, कल भी रहना होगा सतर्क!
Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड में 8 और 9 जुलाई को बहुत भारी बारिश के आसार हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग और प्रशासन की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
Uttarakhand Weather Update Today 07 July 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में राजधानी देहरादून (Dehradun) सहित कई जगहों पर गुरुवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. वहीं कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और आने वाले समय में बारिश की संभावना है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई थी और अलर्ट जारी किया था. वहीं मौसम केंद्र देहरादून ने गुरुवार को हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश का अनुमान जताया है.
इसके बाद मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 8 और 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग और प्रशासन की की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इस बीच बद्रीनाथ नेशनल हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है और उत्तरकाशी, टिहरी, अल्मोड़ा समेत कई जगह रास्ते या तो ठप हैं या खतरनाक हो गए हैं. चमोली, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में अब भी कहीं-कहीं बरसात जारी है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लग सकती है पाबंदी, जानिए क्या है वजह
पहाड़ी जिलों में रात से ही जारी है बारिश
दूसरी तरफ बागेश्वर और उत्तरकाशी जिलों में कई जगह बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा कुछ पहाड़ी जिलों में पिछली रात से ही बारिश का दौर जारी है. पहाड़ के जिलों के गुरुवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड में चारा नीति लाने की तैयारी, पशुपालन करने वालों को इस तरह होगा फायदा