Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश से बड़ी राहत, जानें- अब फिर कब से बरसेंगे बादल
Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरखंड के मैदानी क्षेत्रों में सोमवार को धूप खिले रहने की संभावना है. हालांकि, प्रदेश में सोमवार को कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
Uttarakhand Weather Update 11 July 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी था, लेकिन सोमवार को मौसम में सुधार हुआ है. इससे थोड़ी राहत मिली है. मौसम केंद्र देहरादून (Mausam Kendra Dehradun) के मुताबिक सोमवार को राज्य के देहरादून सहित अधिकतर जगहों पर सुबह से ही मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली है. मौसम विभाग ने ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है. इस बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं.
दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरखंड के मैदानी क्षेत्रों में धूप खिले रहने की संभावना है. मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में सोमवार को कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं. इसके बाद मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो सकती है.
आज रात से करवट बदलेगा मौसम?
उत्तराखंड में साफ होते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं मौसम एक बार फिर से सोमवार की रात से करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने 12 और 13 जुलाई को फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देहरादून, पौड़ी नैनीताल, गढ़वाल क्षेत्र में 12 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है, जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और कुमाऊं में 13 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- Champawat News: नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग राज्यों से करते थे साइबर ठगी, पुलिस ने आगरा से गैंग को ऐसे दबोचा