Uttarakhand Weather Update: उत्तर भारत समेत पूरे उत्तराखंड (Uttarakhand) में इन दिनों मौसम (Weather) का मिजाज बदला हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है तो वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) देखने को मिल रही है. बर्फबारी और ओलावृष्टि के बाद ठंडी हवाएं चलने से मौसम भी बेहद सर्द हो गया है. मंगलवार 21 मार्च को भी मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलो में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है.


मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून के साथ ही प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि के भी आसार जताए गए हैं. विभाग के मुताबिक 3000 फीट और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. 


ऊंचाई वाले इलाको में बर्फबारी


मंगलवार को भी प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे. कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य के पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जनपदों के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी की भई संभावना है. इसके अलावा राज्य के जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि का संभावना है. आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में अगले कुछ दिन तक मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. 21 मार्च से 24 मार्च तक इसी तरह जगह-जगह हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है वहीं 24 मार्च को एक बार फिर 3500 फीट की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है.


प्रदेश में बदले मौसम को देखते हुए विभाग का लोगों का सलाह दी है कि आसमानी गर्जना के दौरान बिजली का संचालन करने वाली वस्तुओं से दूर रहें. ओलावृष्टि के दौरान जानवरों को बाहर न बांधे और अगर कटी हुई फसल है तो उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रख लें. 


ये भी पढ़ें- Rampur News: रामपुर को मिलेगी पुरानी पहचान, गौरव वापस लाने के लिए बड़ा कदम, सामने आई ये तस्वीरें