Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे अभी कुछ दिन और राहत मिलने की उम्मीद कम है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 12 जून तक राज्य में 'लू' चलने की संभावना है. इस दौरान मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. गुरुवार की बात करें तो राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा, हालांकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में आंशिक रूप से बादल छाने का अनुमान है.
इस दौरान कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं. दूसरी तरफ अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. कुमाऊं मंडल के कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं. फिलहाल उत्तराखंड में मानसून पहुंचने में देरी होने की संभावना है. वहीं बुधवार को मैदानी जिलों में ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान हरिद्वार में 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
10 जून के बाद सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ
देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 अधिक 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा. रुड़की, उधम सिंह नगर, कोटद्वार में तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 जून के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इस बार ड्राई स्पेल लंबा गुजरने के कारण मैदानी क्षेत्रों में तापमान पिछले एक सप्ताह से 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Budget Session 2022: 14 जून से शुरू होगा बजट सत्र, सभी वर्गों से सरकार ने मांगा सुझाव