Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीते कुछ हफ्तों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य में शनिवार को एक बार फिर मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं सात अगस्त से  राज्यभर में एक बार फिर हल्की से मध्यम की संभावना जताई गई है. जबकि कुछ स्थानों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.


उत्तराखंड में अगली तीन दिनों तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. यहां विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें देहरादून, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का पुर्वानुमान विभाग ने व्यक्त किया है. इसके बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी.


UP Weather Update: आज यूपी के इन 50 जिलों में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी, जानें- आपके शहर का मौसम


ये है अनुमान
विभाग की माने तो राज्य में 8 से 13 अगस्त के बीच हल्की बारिश रहने का अनुमान है. हालांकि 10 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. कुल मिलाकर देखें तो 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच लोगों को बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी.


उत्तराखंड में मौसम विभाग के डायरेक्टर ने कहा, "छह अगस्त को राज्य में भारी बारिश की संभावना कम है. शनिवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनिताल अच्छी बारिश होगी. हालांकि हल्की से मध्यम बारिश राज्य के ज्यादातर जिलों में अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. लेकिन चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश की भी संभावना बन रही है."


उन्होंने कहा, "आठ और नौ को कुछ ही जगहों पर हल्की बारिश होगी. लेकिन मैदानी इलाकों में दो दिनों के बाद बारिश की संभावना कम है. मैदानी इलाकों में दस अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है."


ये भी पढ़ें-


Azam Khan Health Update: मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए सपा नेता आजम खान, फेफड़ों में हुआ संक्रमण