Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग केंद्र उत्तराखंड की ओर से जारी अलर्ट में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. तो कुछ जिलों में हल्की मध्यम बारिश का अनुमान है. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र देहरदून की और से जारी चेतावनी में 15 जुलाई से 19 जुलाई तक के लिए बारिश की संभावना जताई है. यात्रा करने वालो से सावधानी बरतने को कहा गया है. साथ ही नदी नालों के आस पास बसे लोगों से सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है.


आपको बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग की तरफ से एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग ने आज 15 जुलाई को उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी,चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर,टिहरी और चमोली जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ इलाकों में गर्जन और चमक के साथ तेज बौछार को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जिले कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. 


लोगों से सावधानी बरतने की अपील
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 19 जुलाई तक मानसून का असर रहने की बात कही गई है, साथ ही इस दौरान सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है, उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश ने उत्तराखंड के कुमाऊं में अधिक असर दिखाया था जहां कई शहरों में जल भराव की स्थिति बन गई थी, जगह-जगह बाढ़ के हालात बन गए थे. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगर दोबारा ऐसे हालात बनें तो फिर स्थिति को संभाल पाना मुश्किल होगा.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण पर बढ़ा विवाद, आमंत्रण पत्र पर दिखा QR कोड, इस नाम से है खाता