Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बताई है. इसके साथ ही उत्तराखंड में ठंड ने भी अपनी जबरदस्त दस्तक दे दी है.


इन क्षेत्रों में जमकर हुआ हिमपात
उत्तराखंड में इन दिनों बर्फबारी से पहाड़ियां लकदक हो गई हैं. बर्फ की सफेद चादर ने पहाड़ियों की खूबसूरती को चार चांद लगा दिये हैं. उत्तराखंड में औली, जोशीमठ, धारचूला, मुनस्यारी,उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी, हर्षिल, मुखबा, चौरंगी, दयारा बुग्याल, बारसू, चारधाम सहित मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जाते हुए इस साल की बर्फबारी से प्रदेश में ठंड ने भी अपनी अच्छी दस्तक दे दी है.


आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में अभी सुबह और शाम के वक़्त शीतलहर जैसी कंडीशन बनी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक प्रदेश में अच्छी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. 28 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बारिश के साथ ही तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की भी संभावना है. हालांकि नये साल पर मौसम खुशनुमा ही बना रहेगा.


बर्फबारी देखने पहुंच रहे पर्यटक
उत्तराखंड में बर्फबारी की खबर सुनते ही पर्यटक भी देवभूमि में बर्फबारी का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं. औली, हर्षिल, मुनस्यारी, धनौल्टी सहित कई जगहों पर पर्यटकों की तादाद बढ़ गई है. जहां एक ओर पर्यटकों को बर्फबारी से लकदक पहाड़ियां अपनी ओर खींच रही हैं वहीं स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी है.


यह भी पढ़ें-


Uttrakhand Election 2022: पौड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी में अंर्तकलह, विधायक ने टिकट को लेकर किया बड़ा दावा