Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इस बार जबरदस्त ठंड तो पड़ रही हैं लेकिन बर्फबारी काफी कम हुई है. इस बीत मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के कई बड़े शहरों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के देहरादून, उधम सिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल जिले में आज सुबह से घना कोहरा छाया रहा. फिलहाल यहां कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं है.
उत्तराखंड में मौसम के बदलते पैटर्न से इस साल सर्दियों में बारिश न होने की वजह से बर्फबारी भी ना के बराबर हुई है. जिसके चलते इन दिनों प्रदेश में विंड चिल इफेक्ट के सक्रिय हो गया है, और ठिठुरन बहुत बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तराखंड आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश और बर्फबारी के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे है. इससे पहाड़ी इलाकों में पाला और मैदानी इलाकों में घना कोहरा ठंड बढ़ सकती है.
विंड चिल इफेक्ट से बढ़ी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से विंड चिल इफेक्ट सक्रिय हुआ है यही वजह है कि पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बिना बारिश बर्फबारी के ठिठुरन बढ़ती जा रही है. लगातार तेजी से तापमान गिरता जा रहा है. जिसकी वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं, ठंड की वजह से लोग घर से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं बहुत जरुरी हो तो ही बाहर आ रहे हैं.
मौसम विभाग केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक विंड चिल इफेक्ट का असर तापमान पर पड़ता है. शीत लहर चलने से बारिश बर्फबारी जैसी ठंड महसूस होने लगती है. फिलहाल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक किसी भी प्रकार की बारिश या फिर बर्फबारी की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन बात करें ठंड की तो प्रदेश में ठंड और भी तेजी से बढ़ाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा.