Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भीषण गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग (IMD) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में जल्द मानसून सक्रिय होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि राज्य के कई जिलों में मंगलवार से बारिश शुरू होगी. हालांकि पूरे राज्य में मानसून को सक्रिया होने में एक से दो दिन का वक्त लग सकता है. 


सोमवार की देर शाम को मौसम विभाग में मानसून और राज्य में बारिश को लेकर जानकारी दी. विभाग ने बताया कि मंगलवार से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने भारी बारिश की संभवना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने तीर्थयात्रियों से एक अपील की है. पुलिस ने तीर्थयात्रियों से सावधानी से यात्रा करने को कहा है. 



UP Weather News: यूपी के इन 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों तक तेज बारिश की संभावना


पुलिस ने ट्वीट कर की ये अपील
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी. इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर अपील करते हुए लिखा, "मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 28-29 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आप से निवेदन है कि कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें. कृपया निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें."


विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि लोगों को 28 और 29 जून को बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है. इन दो दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश होगी. वहीं 29 जून को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की आसंका है. मौसम विभाग के डायरेक्टर विशाल सिंह ने बताया कि कूमाऊं क्षेत्र में ज्यादातर जगहों पर और कुमाउं क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'How Can You रोक?' अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल