Uttarakhand Weather News: मसूरी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश की आशंका के बीच उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी
Dehradun Weather Update: बारिश की वजह से मसूरी में मौसम काफी सुहाना हो गया है. सैलानी इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
Dehradun Weather News: मसूरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली. बुधवार दोपहर में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद मसूरी का मौसम काफी सुहावना हो गया है. देश-विदेश से मसूरी आए पर्यटक इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
सुहाने मौसम का आनंद ले रहे सैलानी
मैदानी इलाकों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से बचने के लिए लोग इस समय पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. पहाड़ों पर इस समय सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मसूरी में हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश की वजह से वातावरण काफी ठंडा हो गया है. यही नहीं लोगों को ठंड का एहसास भी होने लगा है. बारिश की वजह से स्थानीयों और सैलानियों को बड़ी राहत मिली है.
पंजाब से आए हरजीत सिंह ने बताया कि पंजाब में इन दिनों बहुत गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से वह अपने पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए आ गए है. उन्होंने कहा कि मसूरी में अचानक बारिश और तेज हवाओं से मौसम काफी ठंडा हो गया है. हम इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ बदलते मौसम के लिए जानी जाती है और वह बदले मौसम को लेकर काफी खुश हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं से मैदान से लेकर पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के पहाड़ी राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है, जिसको लेकर मौसम विभाग नें येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक अगले दो दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश होगी जबकि मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'