Uttarakhand Weather Updates 07 October 2022: शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. मौसम केंद्र देहरादून (Mausam Kendra Dehradun) के मुताबिक कुमाऊं मंडल के जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यंत बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.


इसके अलावा गढ़वाल मंडल के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों भारी बारिश को लेकर येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है.


ये भी पढ़ें- Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी के पिता पर बोले हरक सिंह रावत- बेटे के एडमिशन के लिए बनाया दबाव


जान-माल की हानि की आशंका


मौसम विभाग का कहना है कि राज्य मे कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि हो सकती है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका है. मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहे. वहीं गर्जन के दौरान जानवरों को बाहर न बांधे. दूसरी तरफ छोटी नदी-नालों के पास रहने वाले लोगों और बस्तियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.


पिथौरागढ़ में स्कूल किए गए बंद


दूसरी तरफ बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध और कटाव होने का अनुमान है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, साथ ही निचले इलाकों में जलजमाव होने की संभावना है. इस बीच राज्य के कई प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ने का अनुमान है. इस बीच पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए डीएम आशीष चौहान ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में 7 अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया है.


ये भी पढ़ें- Uttarkashi Avalanche Accident: उत्तरकाशी में अब तक बरामद किए गए 16 शव, डीएम ने दी राहत-कार्य पर यह जानकारी