Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अभी भारी बारिश (Rain) से राहत की संभावना कम दिखाई दे रही है. मौसम केंद्र देहरादून (Mausam Kendra Dehradun) ने बुधवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बागेश्वर (Bageshwar) और चंपावत (Champawat) में कही-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पिथौरागढ़ (Pithoragarh) और नैनीताल (Nainital) में भी भारी बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर में गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल में कही-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही शनिवार और रविवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में 21 से 25 सिंतबर के दौरान येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Congress: कम नहीं हो रही कांग्रेस की मुश्किलें, प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक ने पीसीसी से दिया इस्तीफा
लोगों की दी गई ये सलाह
दूसरी तरफ बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध और कटाव होने की आशंका है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि हो सकती है. ऐसे में छोटी नदी और नालों के पास रहने वाले लोगों और बस्तियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. साथ ही कहीं आने-जाने के दौरान भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. किसानों को फसल और सब्जियों को काटकर सुरक्षित जगह पर रखने के लिए कहा गया है. वहीं जानवरों को बाहर नहीं बांधने की सलाह दी गई है.