Uttarakhand Weather: मौसम के हाई अलर्ट ने बढ़ाई मुश्किलें, एक हफ्ते फिर से बरसेगी आफत
Uttarakhand Weather News: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 13 सितम्बर तक अभी आसमानी आफत से राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) में आसमानी आफत लगातार बरस रही है और ऐसे में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने फिर से अगले पूरे एक हफ्ते तक प्रदेश में अधिकतर जगहों पर बारिश (Rain) का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 13 सितम्बर तक खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी तो कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.
प्रदेश में भारी बारिश से कई सड़कें बंद
सोमवार को देर रात हुई बहुत तेज बारिश से रानीपोखरी में बनाया जा रहा वैकल्पिक मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया. यह मार्ग हाल ही में जाखन नदी के पुल टूट जाने के बाद बनाया जा रहा था. उधर बद्रीनाथ हाईवे भी कई जगह पर अवरुद्ध है. रुद्रप्रयाग के करीब सिरोहबगड़, नरकोटा में भी भारी बारिश से मलबा आने से मार्ग बंद हुआ जिसको खोलने का काम लगातार जारी है. इसके साथ ही प्रदेश में कई सड़कें बंद हैं. पहाड़ी मार्गों में इस समय आवाजाही किसी बड़े जोखिम से कम नहीं है. मौसम विभाग भी अलर्ट के साथ पहाड़ी मार्गों में यात्रा न करने की लोगों को सलाह दे रहा है.
फिर से आफत की बारिश का हाई अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 13 सितम्बर तक अभी आसमानी आफत से राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है. उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 13 सितम्बर तक उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा इसके साथ ही कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की बारिश की संभावना को देखते हुए लैंडस्लाइड और सड़क मार्ग बंद होने से दिक्कत बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी संभावना है. ऐसे में नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी मौसम विभाग ने दी है.
ये भी पढ़ें: