उत्तराखंड: सल्ट सीट पर बीजेपी ने क्यों नहीं की अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा?
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोविड-19 से निधन होने से रिक्त हुई सल्ट सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. सल्ट में 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
देहरादून: उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार के नाम की घोषणा पर दुष्यंत गौतम ने बयान दिया है. प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि जेपी नड्डा और अमित शाह असम और बंगाल के दौरे पर हैं उनके दिल्ली लौटते ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं उत्तराखंड के सीएम के बयानों पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम सीधे व साफ इंसान है.
दुष्यंत गौतम ने बताया कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत का महिलाओं को लेकर दिया उनका बयान गलत नहीं था लेकिन जिस पद पर हैं वहां से समग्रता में देखा जाता है. लिहाजा वहां से ऐसा नहीं बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम के बयान के बाद भी उनसे बात हुई है. उनके बयान संस्कृति व विचारधारा वाले होते हैं.
पहले बयान में पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से
वहीं तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से कर दी थी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से द्वापर और त्रेता युग में भगवान राम व कृष्ण को लोग उनके कामों की वजह से भगवान मानने लगे थे उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले समय में भगवान राम और कृष्ण की तरह मानने लगेंगे.
महिलाओं की फटी जिंस को लेकर दिया था बयान
तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि मैं जयपुर में एक कार्यक्रम में था और जब मैं जहाज में बैठा, तो मेरे बगल में एक बहन जी बैठी थीं. मैंने जब उनकी तरफ देखा तो नीचे गमबूट थे. जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे. हाथ देखे तो कई कड़े थे. उनके साथ में दो बच्चे भी थे. उन्होंने कहा कि मैंने पूछा तो महिला ने बताया कि वो एनजीओ चलाती हैं. मैंने कहा कि समाज के बीच में घुटने फटे दिखते हैं, बच्चे साथ में हैं, क्या संस्कार हैं ये?''
हाल ही में कहा- ज्यादा राशन चाहिए था, तो ज्यादा बच्चे पैदा करते
हाल में सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि सरकार ने मदद के रूप में जो अनाज बांटा उसका फायदा 20 सदस्यों के परिवार को ज्यादा हुआ जबकि 2 सदस्यों का परिवार इसका पूरा लाभ नहीं उठा सका इसलिए 2 सदस्यों का परिवार 20 सदस्यों के परिवार से जलता है. मुख्यमंत्री के इस बयान ने उन्हें बुरी तरह फंसा दिया.
ये भी पढ़ें-