Uttarakhand News: उत्तराखंड को जल्द मिलेगा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, पहले चरण में खरीदी जाएंगी 35 करोड़ की मशीनें
Uttarakhand News: उत्तराखंड को जल्द ही अपना स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट मिलने वाला है. सरकार हल्द्वानी स्थित स्वामी राम कैंसर संस्थान को अपग्रेड करने की कवायद में जुट गई है.
![Uttarakhand News: उत्तराखंड को जल्द मिलेगा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, पहले चरण में खरीदी जाएंगी 35 करोड़ की मशीनें Uttarakhand will soon get State Cancer Institute, Swami Ram Cancer Institute will be upgraded ann Uttarakhand News: उत्तराखंड को जल्द मिलेगा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, पहले चरण में खरीदी जाएंगी 35 करोड़ की मशीनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/cf5ae387041cbc205621c15bf2a0f3d71659617386_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड राज्य को जल्द ही अपना स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (Cancer Institute) मिलने वाला है. जी हां, उत्तराखंड सरकार हल्द्वानी (Haldwani) स्थित स्वामी राम कैंसर संस्थान को अपग्रेड करने की कवायद में जुट गई है. केन्द्र सरकार की मदद से उत्तराखंड के स्वामी राम कैंसर संस्थान को अपग्रेड कर स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के रूप में डेवलप किया जा रहा है. जिसके लिए यहां पर अत्याधुनिक मशीनों से लेकर नई इमारत तक का निर्माण होना है. सरकार की तरफ से इसके लिए साल 2024 तक का समय निर्धारित किया गया है.
कैंसर के इलाज के लिए नहीं पड़ेगा भटकना
स्वामी राम कैंसर संस्थान को अपग्रेड करने के लिए पहले चरण में 35 करोड़ रुपए के इक्विपमेंट खरीदे जाने हैं जिसके लिए शासन को पत्र भी भेजा जा चुका है. शुरुआती समय में मौजूदा बिल्डिंग में ही इन सभी आधुनिक मशीन और इक्विपमेंट्स को लगाया जाएगा ताकि कैंसर से पीड़ित मरीजों की इलाज शुरू किया जा सके. यही नहीं इस इस्टीट्यूट के बनने से कैंसर पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.
पहले चरण में 35 करोड़ का प्रस्ताव भेजा
अपर सचिव चिकित्सा आशीष श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हल्द्वानी स्थित स्वामी राम कैंसर संस्थान को स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के रूप में डेवलप किए जाने के लिए जिन इक्विपमेंट्स की आवश्यकता है उन सभी इक्विपमेंट के लिए पहले चरण के तहत 35 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. लिहाजा, इक्विपमेंट्स आने के बाद ही कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद एक नई बिल्डिंग भी बनाई जानी है जिसके लिए दिसंबर 2024 तक का समय तय किया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)