राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को वेटलिफ्टिंग में कांस्य, पदक तालिका में 19वें स्थान पर, देखें सूची
Uttarakhand News: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के 9यों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड पदक तालिका में 19वें स्थान पर पहुंच चुका है.

38th National Game: 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर अपनी उपलब्धियों में एक और सफलता जोड़ ली है. पुरुषों के 109 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में उत्तराखंड के विवेक पांडे ने 280 किलोग्राम वजन उठाकर यह पदक जीता. इस पदक के साथ अब उत्तराखंड कुल 19 पदक जीतकर पदक तालिका में 19वें स्थान पर पहुंच गया है.
टनकपुर निवासी विवेक पांडे ने दो साल पहले ही वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी फिटनेस पर ध्यान देने की आदत 12 साल की उम्र से ही थी. उनकी मेहनत का नतीजा यह है कि उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए कांस्य पदक जीता. 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड राज्य का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
विवेक ने 2022 में स्वर्ण पदक जीता
विवेक ने इससे पहले 2022 में छत्तीसगढ़ में आयोजित पावर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. उनकी इस उपलब्धि से राज्य को वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में नई पहचान मिली है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे प्रेरित होकर उत्तराखंड के युवा इस खेल में आगे आएंगे.
विवेक पांडे की इस उपलब्धि से वेटलिफ्टिंग में उत्तराखंड को नई पहचान मिली है. उनके इस पदक से प्रेरित होकर राज्य के और युवा इस खेल की ओर आकर्षित होंगे.उत्तराखंड ने अब तक वुशु, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, हैंडबॉल और योगासन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
- वुशु में सबसे ज्यादा 12 पदक (1 स्वर्ण, 11 कांस्य) मिले.
- बैडमिंटन में दो रजत और दो कांस्य पदक पक्के हो चुके हैं.
- हैंडबॉल में एक रजत पदक.
- योगासन में भी एक रजत पदक.
राज्य के खिलाड़ियों से पदकों की उम्मीद
उत्तराखंड को अभी बॉक्सिंग, कैनोइंग एंड कयाकिंग, एथलेटिक्स जैसे खेलों में भी पदकों की उम्मीद है. राज्य के खिलाड़ियों ने अब तक शानदार खेल दिखाया है और आने वाले दिनों में पदक तालिका में और सुधार की संभावना है. उत्तराखंड ने अबतक 19 पदक जीते हैं. जिसमें वुशु में सबसे ज्यादा 12 पदक शामिल है.
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 19 पदक जीते हैं. वेटलिफ्टिंग में विवेक पांडे की सफलता राज्य के लिए एक नई उपलब्धि है और इससे अन्य युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. आने वाले मुकाबलों में उत्तराखंड की टीम और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, जिससे पदक तालिका में राज्य की स्थिति और मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें- 'अगर कांग्रेस ने साथ दिया होता तो आपसे नहीं...' संसद में इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

