Rudrapur News: रुद्रपुर की शांति विहार कॉलोनी स्थित एक वृद्धा आश्रम में बेटे समेत महिला को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पहुंचे रिश्तेदारों ने आश्रम का पता लगाकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आश्रम संचालिका से मुख्य गेट की चाबी मंगवाई और महिला व उसके बेटे को छुड़वाया. महिला का आरोप था कि आश्रम में काम के बहाने संचालिका लाई थी और आश्रम में तीन ताले लगाकर बंधक बना दिया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
वृद्धा आश्रम में महिला और उसके बेटे को बनाया बंधक
शांति विहार कॉलोनी स्थित एक किराये के मकान में वृद्धा आश्रम बना है. पलिया पीलीभीत उत्तरप्रदेश के रहने वाले रेशम सिंह ग्रामीणों के साथ ढूंढ़ते हुए कॉलोनी स्थित आश्रम पहुंचे और पुलिस को रिश्तेदार की एक महिला और उसके बेटे को बंधक बनाने की शिकायत की. रिश्तेदारों ने बताया कि गांव पलिया की रहने वाली रजविंदर कौर के पति की मौत हो गई है. महिला अपने बेटे के साथ पहले सितारगंज स्थित सिडकुल में नौकरी करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक महिला से हुई.
पहले उसे सितारगंज में वृद्धा आश्रम बताकर नौकरी दी और 9 माह रखने के बाद 22 मार्च 2022 को रुद्रपुर स्थित कॉलोनी लेकर आई. 12 अप्रैल को रजविंदर का कॉल आया और बंधक बनाने व प्रताड़ित करने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि कई कई दिन तक घर में तीन जगह ताले लगाकर रखा जाता है. साथ ही तनख्वाह भी नहीं दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आश्रम की संचालिका से ताला खुलवाया और एक घंटे के इंतजार के बाद ताला खुलने पर पुलिस शिकायतकर्ता महिला को छुड़वाकर कोतवाली ले गई. जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया महिला को बंधक बनाने की सूचना मिली थी जिस पर महिला और बच्चे का रेस्क्यू कर लिया गया है पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है फिलहाल मामले में कोई भी तहरीर नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:
UP: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बवाल के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस प्रशासन को मिले ये निर्देश
UP: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी, अब 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, तीन जिलों के DM बदले गए