Ankita Bhandari Case: अंकिता की मां से मिली मंत्री रेखा आर्य, कहा- जनभावनाओं के अनुरूप चलाया गया बुलडोजर
अंकिता भंडारी के अंतिम संस्कार के बाद उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने पौड़ी में दिवंगत अंकिता भंडारी के माता पिता से मुलाकात कर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने पौड़ी में दिवंगत अंकिता भंडारी के माता पिता से मुलाकात कर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश की बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा. इस केस को और मजबूत बनाने और अन्य पुख्ता सबूत खोजने के लिए एसआईटी को इस केस का जिम्मा सौंपा गया है. जो अपने कार्य को बखूबी कर रही है. रेखा आर्य ने कहा कि रिजार्ट में बुलडोजर को जनभावनाओं के अनुरूप चलाया गया है. इससे पहले ही पुलिस ने यहां से सभी सबूत यहां से जुटा लिए थे बुलडोजर चलवाने का मकसद जनभावनाओं के साथ खड़े होने का था. वहीं सिर्फ अवैध अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाने का भी था ताकि ऐसे ऐसे रिर्जाट में घिनौना कार्य न हों और बेटिया सुरक्षित रह पायें. रेखा आर्य ने कहा कि इस केश के तह तक पहुंचा जा रहा है.
की जाएगी आरोपी पर कार्यवाही
रेखा आर्य ने कहा कि इस केस में चाहे नया पटवारी हो या पुराना अगर किसी की ओर से भी लापरवाही बरती गई होगी तो उसे कडा सबक सिखाया जायेगा. रेखा आर्य ने कहा कि मृतक का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में सरकार हर संभव मदद परिवार की करेगी. वहीं रेखा आर्य ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से परिवार को राहत राशि दी जाये. इसके निर्देश उन्होने दे दिये गए हैं ताकि परिवार की कुछ हद तक मदद हो पाए.
मां ने लगाया सरकार पर आरोप
वहीं बेटी की हत्या से गमगीन अंकिता भंडारी की मां ने सोमवार को अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है क्योंकि उन्हें अंतिम समय में अंकिता का मुंह भी नहीं देखने दिया गया. उन्होंने कहा, "रात को अंतिम संस्कार करने की क्या जरूरत थी. जब इतना रुक गए थे तो एक दिन और रुक जाते. सबसे बड़ा गुनाह तो उन्होंने (सरकार ने) यह किया कि मुझे अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देखने दिया."