Hemkund Sahib RopeWay: उत्तराखंड में सिखों के सबसे ऊंचे और सबसे पवित्र तीर्थ स्थल पर अब रोपवे बनाया जाएगा. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने माणा में हुए कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास किया. ये रोपवे 15225 फीट की ऊंचाई पर बनेगा जो विश्व में सबसे ऊंचाई पर बनने वाला और सबसे लंबा रोपवे होगा. इस रोपवे के बनने हर साल यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को काफी सुविधा बनेगी. हेमकुंड साहिब दुर्गम पहाड़ों के बीच बहुत ऊंचाई पर स्थित है ऐसे में तीर्थ यात्रियों के लिए यहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाता है.   


हेमकुंड साहिब में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा रोपवे


विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब सिखों का सबसे ऊंचा और सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है, जहां पर सिख श्रद्धालु मत्था टेकने के लिये पहुंचते हैं. हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ेगा जो विश्व का सबसे लम्बा रोपवे होगा. इस रोपवे की दूरी 12.4 किमी लंबी होगी. इस रोपवे के जरिए गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक सिर्फ 45 मिनट के भीतर पहुंचा जा सकेगा. इस योजना पर लगभग एक हजार 163 करोड़ रुपये खर्च होगा.   

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह विन्द्रा ने बताया कि इस रोपवे के बनने से हेमकुंड साहिब की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढेगी ओर बदरीनाथ धाम मे आने वाले 60 प्रतिशत यात्री हेमकुंड साहिब भी पहुंचेंगे. हेमकुंड साहिब का यात्रा काफी कठिन है. यात्रियों को 19 किमी खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है, जहां पर वृद्ध बीमार और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को भारी दिक्कतें होती है. यही नहीं इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी माउंटेन सिकनेस के साथ अन्य दिक्कतें भी होने लगती है.


ऐसे में हेमकुंड साहिब तक रोपवे बनने के बाद यात्रा सुगम होने के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. लाखों सिख यात्रियों के साथ लाखों हिन्दू भी हेमकुंड में मत्था टेकने के साथ लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन करने हेमकुंड साहिब आयेंगे. 


ये भी पढ़ें- Watch: पीएम मोदी ने शेयर किया केदारनाथ और बदरीनाथ का ये खास वीडियो, बोले- 'जीवन धन्य हो गया'