एक्सप्लोरर
Uttarakhand में तबादलों पर सियासत तेज, यशपाल आर्य बोले- 'मंत्री ट्रांसफर करते हैं, सीएम रद्द कर देते हैं'
Uttarakhand News: उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने तबादलों को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, यहां ऐसी हालत है कि मंत्री ट्रांसफर करता है और मुख्यमंत्री रोक देते हैं.
![Uttarakhand में तबादलों पर सियासत तेज, यशपाल आर्य बोले- 'मंत्री ट्रांसफर करते हैं, सीएम रद्द कर देते हैं' uttarakhand Yashpal Arya attack on pushkar dhami government over transfers ann Uttarakhand में तबादलों पर सियासत तेज, यशपाल आर्य बोले- 'मंत्री ट्रांसफर करते हैं, सीएम रद्द कर देते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/0202927a6c02965fa907aa930f122893_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष (फाइल फोटो)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में तबादलों को लेकर लगातार सियासत तेज होती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) ने मुख्यमंत्री द्वारा कल कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agrawal) के द्वारा किए गए 74 तबादलों पर रोक लगाने को लेकर धामी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि ये सरकार ट्रांसफर एक्ट (Transfer Act) की धज्जियां उड़ाने में लगी है. यशपाल आर्य ने कहा कि सालों से पहाड़ में नौकरी कर रहे कर्मचारियों की सिफारिश करने वाला कोई नहीं है और यहां सरकार मनमाफिक अपने चहेतों को तबादले का फायदा पहुंचा रही है. सरकार में ऐसा खेल चल रहा है कि मंत्री ट्रांसफर करता है और मुख्यमंत्री उन्हें रद्द कर देते हैं.
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उठाए ये सवाल
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भी धामी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आवाज उठा रही है जिसे लेकर कई बार प्रदर्शन भी किए गए. लेकिन सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. यही वजह है कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी अभी भी बरकरार है. सरकार के मंत्री और सरकार के स्वास्थ विभाग के मुखिया प्रदेश में इलाज ना करा कर अन्य राज्यों के बड़े अस्पताल में इलाज करा रहे हैं इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है. उनको अपने राज्य के डॉक्टरों और स्वास्थ व्यवस्था पर भरोसा नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भी धामी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आवाज उठा रही है जिसे लेकर कई बार प्रदर्शन भी किए गए. लेकिन सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. यही वजह है कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी अभी भी बरकरार है. सरकार के मंत्री और सरकार के स्वास्थ विभाग के मुखिया प्रदेश में इलाज ना करा कर अन्य राज्यों के बड़े अस्पताल में इलाज करा रहे हैं इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है. उनको अपने राज्य के डॉक्टरों और स्वास्थ व्यवस्था पर भरोसा नहीं है.
सड़कों की बदहाल हालत को लेकर आरोप
यशपाल आर्य ने बारिश की वजह से खराब हुए हालात और प्रदेश की कई सड़कें खराब होने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पिछली आपदा से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया. यही वजह है कि प्रदेश की ज्यादातर सड़कें टूट चुकी हैं. हमने मुख्यमंत्री को सलाह भी दी थी कि आपदा से निपटने के लिए बैठक करनी जरूरी है, आपदा प्रबंधन तंत्र को सरकार को मजबूत करना चाहिए लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही यही वजह है प्रदेश में हुई बरसात से लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है और लोगों को नुकसान भी हुआ है लेकिन सरकार है कि सोई हुई है.
यशपाल आर्य ने बारिश की वजह से खराब हुए हालात और प्रदेश की कई सड़कें खराब होने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पिछली आपदा से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया. यही वजह है कि प्रदेश की ज्यादातर सड़कें टूट चुकी हैं. हमने मुख्यमंत्री को सलाह भी दी थी कि आपदा से निपटने के लिए बैठक करनी जरूरी है, आपदा प्रबंधन तंत्र को सरकार को मजबूत करना चाहिए लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही यही वजह है प्रदेश में हुई बरसात से लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है और लोगों को नुकसान भी हुआ है लेकिन सरकार है कि सोई हुई है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)