एक्सप्लोरर
Advertisement
UKSSSC Paper Leak मामले की जांच को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?
UKSSSC Paper Leak: यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस मामले की जांच में तेजी लाने को कहा और कहा कि सरकार को ये जांच करनी चाहिए कि आरोपियों का तार कहां से जुड़े हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में हुई भर्ती घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) ने धामी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को इस मामले की जांच में और तेजी करनी चाहिए. यही नहीं इस भर्ती घोटाले की निष्पक्ष और सही जांच की जानी चाहिए कि इस मामले में कौन-कौन मुख्य आरोपी हैं और उनके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने की मांग
यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में ही भर्ती घोटाले मामले को लेकर जिस तरह का संदेह कांग्रेस ने जताया था वही सामने आया जबकि बीजेपी का आरोप था कि इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि अब सच सबके सामने है और सरकार से यही उम्मीद की जानी चाहिए इस मामले की तह तक जाकर सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
Shrikant Tyagi: बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के वकील ने सूरजपुर कोर्ट में दी सरेंडर की अर्जी, अभी तक फरार
सुमित्रा प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया
इससे पहले कांग्रेस को बीजेपी के हाथों के बार फिर करारा झटका लगा जब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता सुमित्रा प्रसाद रविवार को बीजेपी में शामिल हो गई. इस बारे में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किए तो यशपाल आर्य ने कहा कि सुमित्रा प्रसाद को नाम और पहचान दोनों कांग्रेस ने दिया है लेकिन आज उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है और बीजेपी में चली गई हैं क्योंकि उनको कांग्रेस में अब किसी भी प्रकार की कोई संभावना नहीं दिख रही थी.
यशपाल आर्य ने कहा कि उन लोगों ने बीजेपी का दामन थामा, जबकि उनको ये याद रखना चाहिए था कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जहां आम कार्यकर्ता को भी सम्मान किया जाता है. लेकिन अब उनको किसी तरह की कोई राजनीतिक संभावनाएं बीजेपी में दिख रही थी इसीलिए उन्होंने कांग्रेस द्वारा दिए गए नाम और पहचान को भी नहीं समझा और बीजेपी में चली गईं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion