Udham Singh Nagar : उत्तराखंड पुलिस के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देश पर पुलिस विभाग के लिए इंटरनेट मीडिया नीति तैयार की गई है. जिसमें विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया पर मर्यादा तय की गई है. पुलिस की इस नीति के तहत 41 क्रियाकलापों को प्रतिबंधित किया गया है. इस नीति के तहत पुलिस विभाग के कर्मचारी वर्दी में, दफ्तर एवं सरकारी वाहनों के साथ अपनी फोटो और रील नहीं बना सकते हैं.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली में तैनात एक महिला पीआरडी जवान सरकारी आदेशों की खूब धज्जियां उड़ते हुए ड्यूटी के समय पर ही वर्दी में फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर खूब फॉलोअर बटोर रही है. जो फॉलोअर इनसे मिलने आता है उसको गिफ्ट भी बांटती है, और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती है.
पीआरडी महिला जवान पर होगी कार्रवाई
उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली में तैनात पीआरडी की महिला जवान किरन जोशी ड्यूटी के दौरान ही वर्दी में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर शेयर करतीं है. पीआरडी महिला जवान किरन जोशी की कुछ यूट्यूबरों द्वारा भी वीडियो बनाईं जाती है, उनके द्वारा बनाई गई वीडियो को पीआरडी महिला जवान अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर करती रहती है. इन वीडियो को सोशल मीडिया साइट पर युवक को पसंद कर रहे है और पीआरडी महिला जवान को फॉलो भी कर रहे हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों ने वीडियो का अवलोकन कर आगामी कार्रवाई करने की बात कही है.
बड़े यूट्यूबर की तरह ही पीआरडी जवान किरन जोशी अपने फॉलोअर्स से मुलाकात करतीं है और मुलाकात के दौरान उनको गिफ्ट भी देते हैं. इसके साथ ही मुलाकात का पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करते हुए लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब और फॉलो करने की अपील करती है.
ऑन ड्यूटी बनातीं है वीडियो
नए यूट्यूबरों भी पीआरडी महिला जवान किरण जोशी के साथ ड्यूटी के दौरान वीडियो बनाते हैं, जिसमें यूट्यूबरों द्वारा पीआरडी जवान की प्रशंसा की जाती है. ये वीडियो अक्सर किरन जोशी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करतीं रहतीं हैं. वीडियो में यूट्यूबर उनके कार्य के लिए एक लाइक की मांग करते हैं.
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि हमारे पुलिस मुख्यालय से सोशल मीडिया के सम्बन्ध में विस्तारित जानकारी दी गई है, ये सभी को उपलब्ध भी कराईं जा चुकीं हैं. उन्होंने बताया कि आपके द्वारा ये मामला हमारे संज्ञान में आया है, वीडियो का अवलोकन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP News: मौलाना तौकीर रजा की सरकार को खुलेआम चुनौती, कहा - '21 जुलाई को ही होगा निकाह'