एक्सप्लोरर
Advertisement
Ram Mandir: उत्तराखंड में हैं भगवान श्रीराम के 18 मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा से पहले बढ़ी रौनक, शुरू हुई खास पूजा
Uttarakhand News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में भी ख़ास तैयारी की गई हैं. यहां स्थित सभी 18 राम मंदिरों में आज से ही ख़ास पूजा शुरू हो गई है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भगवान श्रीराम के 18 मंदिर है इनमें से लगभग 10 मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल जोन में हैं, तो वहीं आठ मंदिर उत्तराखंड के कुमाऊं जोन में हैं. इन सभी मंदिरों में 22 जनवरी से पहले विशेष पूजा करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही कह चुके हैं कि 22 जनवरी तक सभी मंदिरों में साफ सफाई कर वहां पूजा अर्चना की जाए, इसी क्रम में उत्तराखंड में स्थित भगवान श्री राम के 18 मंदिरों में विशेष पूजा करने का अनुष्ठान होने जा रहा है.
उत्तराखंड के ऋषिकेश में लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना श्री रघुनाथ जी का मंदिर स्थित है. मान्यताओं के अनुसार रावण के वध के बाद श्री राम ने पत्नी सीता के साथ यहां पर ब्राह्मण वध के पश्चाताप के लिए तपस्या की थी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वजह से इस मंदिर में आजकल श्रद्धालुओं की आवाजाही काफी बढ़ गई है.
उत्तराकाशी के मंदिरों में भी शुरू हुई पूजा
उत्तरकाशी में भी रघुनाथ देवता की पूजा की जाती है, उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के खेर गांव तथा गंगाटाडी में भगवान के दो मंदिर है लेकिन इन मंदिरों की स्थापना किस दशक में हुई इसकी कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है. हालांकि अब इन मंदिरों को भव्य रूप दिया जा रहा है. उत्तरकाशी के पौराणिक काल में राज रघुनाथ देवता की पूजा होती है. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां भी उत्साह देखने को मिल रहा है.
मंदिरों में बढ़ी भक्तों की भीड़
हरिद्वार में लगभग 125 साल पुराना श्री राम का मंदिर स्थित है पूरे हरिद्वार की बात करें तो हरिद्वार में लगभग 6 मंदिर श्री राम के मौजूद हैं. जिनमें भूपत वाला स्थित श्री राम मंदिर लगभग 125 साल पुराना है. 22 जनवरी को इस मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है. इन दोनों मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. वहीं हरिद्वार से लेकर रुड़की स्थित रामनगर में भी भगवान श्री राम का एक मंदिर स्थित है जहां पर इन दोनों श्रद्धालुओं का कुतूहल देखने को मिल रहा है.
कुमाऊं के हल्द्वानी शहर में भगवान श्री राम के दो मंदिर हैं एक रामलीला मैदान स्थित प्राचीन मंदिर है जो करीब 100 साल पुराना है वही नैनीताल के गर्म पानी में 80 साल पुराना मंदिर है जबकि अल्मोड़ा जिले के मल्ला महल में चंद्र राजाओं के नाम से राम मंदिर का निर्माण कराया गया था चंपावत जिले में राम के दो प्रमुख मंदिर हैं. इसी तरह बागेश्वर के ठाकुरद्वारा पिथौरागढ़ में गंगोली में भी रघुनाथ भगवान का मंदिर मौजूद है.
इन सभी मंदिरों को 22 जनवरी से पहले भव्य रूप से सजाया जा रहा है. अधिकांश मंदिरों में अभी से भीड़ देखने को मिल रही है. प्राण प्रतिष्ठा के मध्य नजर तमाम मंदिरों को भव्य रूप में सजाया जा रहा है. मंदिरों में साफ सफाई का काम जारी है. इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या भी इन मंदिरों में बढ़ गई है. सीएम धामी ने जनता से अपील की है कि मंदिरों में साफ सफाई की जाए, वहां पर दिए जलाए जाएं और पूजा अर्चना, भजन कीर्तन किया जाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion