एक्सप्लोरर
Advertisement
Uttarakhand News: तबादलों को लेकर खाद्य मंत्री रेखा आर्या और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे में ठनी, सीएम धामी तक पहुंचा मामला
Uttarakhand News: खाद्य मंत्री रेखा आर्या और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे के बीच ट्रांसफर को लेकर तकरार शुरू हो गई है. रेखा आर्या ने आरोप लगाया है कि खाद्य आयुक्त मनमाने तरीके से ट्रांसफर कर रहे हैं.
Uttarakhand News: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या (Food Civil Supplies Minister Rekha Arya) और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे (Food Commissioner Sachin Kurve) के बीच ट्रांसफर को लेकर तकरार शुरू हो गई है. मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) तक पहुंच गया है. मंत्री रेखा (Rekha Arya) कहना है कि अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, बिना विभागीय मंत्री का अनुमोदन लिए कई अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर दिए जो तबादला एक्ट के विरुद्ध है. उन्होंने खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे को अपने विभाग से हटाने की मांग भी की है और इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है.
रेखा आर्या और खाद्य आयुक्त में ठनी
खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे द्वारा नैनीताल जिले के जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन को अनिवार्य रूप से अवकाश पर भेजे जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. जिसे लेकर मंत्री ने खाद्य आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि उक्त विषय को मेरे संज्ञान में लाये बिना आयुक्त खाद्य द्वारा की गई कार्रवाई को तत्काल निरस्त किया जाता है. ये कार्रवाई बेहद ही खेदजनक और रूल्स ऑफ बिजनेस का घोर उल्लंघन है.
खाद्य मंत्री ने लगाया मनमानी का आरोप
रेखा आर्या ने कहा कि विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बिना इस तरह की कार्रवाई किया जाना मनमानी एवं एकाधिकार का प्रतीत है. दिलचस्प बात ये है कि मंत्री के आदेशों पर भी आयुक्त सचिन कुर्वे ने कोई अमल नहीं किया और उसके बाद भी 6 जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारियों के तबादले कर दिए. खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे के द्वारा की गई इस प्रकार की कार्रवाई पर रेखा आर्या ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और खाद्य आयुक्त को पत्र जारी कर जवाब देने को कहा है.
रेखा आर्या ने जाहिर की कड़ी नाराजगी
दरअसल, खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे द्वारा बीते 20 जून को खाद्य मंत्री रेखा आर्या को बिना बताए नैनीताल जिले के जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन को अनिवार्य रूप से अवकाश पर भेजे जाने का आदेश जारी कर दिया गया था. जिसपर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए खाद्य आयुक्त द्वारा की गई इस तरह की कार्यवाई को बेहद ही खेदजनक बताया और स्पष्टीकरण देने को कहा. लेकिन खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया और 6 जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए.
मुख्य सचिव को लिखा पत्र
रेखा आर्या ने इस मामले को बेहद गंभीरता के साथ लेते हुए मुख्य सचिव को पत्र जारी किया है. मुख्य सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने सचिन कुर्वे द्वारा किये गए इस तरह की कृत्य का तत्काल संज्ञान लेने के साथ सख्त कार्रवाई के लिए कहा है. इसके साथ ही रेखा आर्या ने इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी दे दी है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion