Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए उत्तरकाशी में 7.5 लाख झंडों का बंदोबस्त, मंत्री ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
उत्तरकाशी (Uttarkashi) में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. यहां अभियान के लिए साढ़े सात लाख झंडों का बंदोबस्त किया गया है.
Uttarakhand News: उत्तरकाशी (Uttarkashi) में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान में लोगों में भारी उत्साह है. देश की आन- बान-शान और स्वाभिमान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) को पूरे देश में लहराया जा रहा है. प्रदेश में भी कोई घर झंडा फहराने से वंचित न हो इसके लिए समस्त नगर निकायों में साढ़े सात लाख झंडों का बंदोबस्त शहरी विकास और आवास मंत्रालय ने किया है. उत्तरकाशी पहुंचे वित्त, शहरी विकास और जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) ने नगर निकाय क्षेत्र में तिरंगा यात्रा पर बयान दिया है.
जनता में भारी उत्साह
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आग्रह पर पूरे देश में लोग राष्ट्र ने गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को पूर्ण सम्मान के साथ अपने गांव और घरों में फहरा रहें है. प्रदेश की जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की आन बान शान और गौरव का प्रतीक तिरंगे को जिस सम्मान के साथ देश और प्रदेशवासी अपने घरों में लगा रहें हैं. उसी सम्मान के साथ आजादी के जश्न के बाद 16 अगस्त को सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखने की अपील की है. इससे हमारे राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को कतई भी ठेस न पहुंचे.
क्या बोले मंत्री?
मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आग्रह पर 'हर घर तिरंगा' फहराने का विश्व रिकॉर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की आन-बान-शान और गौरव का प्रतीक है. इसलिए राष्ट्रीय ध्वज सम्मान और आदर के साथ हर घर में फहराया जाय. उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए शहरी विकास और आवास मंत्रालय द्वारा करीब साढ़े सात लाख ध्वज तैयार किए है. जिसे प्रदेश की समस्त नगर निकायों और आवास में वितरित किए गए है. ताकि नगर क्षेत्र का कोई भी घर तिरंगे लगाने से ना छुटे.
ये भी पढ़ें-
UP News: कानपुर से ATS ने हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को किया गिरफ्तार, जैश के संपर्क में था संदिग्ध आतंकी