Uttarakhand News: उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा पर्व मनाने के लिए जनपद के देवी देवता गंगोत्री धाम पहुंच रहे हैं. इस बार गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा दिव्य और भव्य रूप से मनाया जाएगा. जनपद के अनेकों देवी देवता गंगा अवतरण पर गंगोत्री धाम पहुंच रहे हैं. देश विदेश से आए तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है. गंगा दशहरा के पावन अवसर पर धाम में पूर्व संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. 


इस साल बन रहे है शुभ संयोग
इसके साथ ही गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा मैया की धारा पर पूजा हवन गंगा सहस्रनाम पाठ, गंगा लहरी पाठ, श्री सूक्त आदि से गंगा मैया की पूजा स्थानीय डोली देवी देवताओं और यात्रियों की उपस्थिति में की जाएगी. इस दिन गंगा दशहरा मनाए जाने का विधान है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थीं  इसलिए इस शुभ तिथि को गंगा नदीं में आस्था की डुबकी लगाने से 10 तरह के पापों (3 कायिक, 4 वाचिक और 3 मानसिक) से मुक्ति मिलती है. इस बार गंगा दशहरा 9 जून को मनाया जाएगा और इस दिन चार शुभ संयोग भी बन रहे हैं.


Rishikesh: रेल टनल में विस्फोट से कर्मचारी की मौत, एक करोड़ मुआवजा देने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी


नौ जून की सुबह से स्नान होगा शुरू
गंगा दशहरा पर्व पर 9 जून की सुबह चार बजे से गंगा में देवी देवता और श्रद्धालुओं डुबकी लगाने का सिलसिला जारी रहेगा. हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व बताया गया है. गंगा दशहरा पर ग्रह-नक्षत्रों से मिलकर चार शुभ योग बन रहे हैं. गुरु-चंद्रमा और मंगल का दृष्टि संबंध रहेगा. इससे गज केसरी और महालक्ष्मी योग का निर्माण होगा . वहीं, वृष राशि में सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा. इसके अलावा, सूर्य और चंद्रमा के नक्षत्रों से पूरे दिन रवि योग रहेगा. इस शुभ घड़ी में दान स्नान का महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा.


Bageshwar News: पर्यावरण दिवस पर भी धू-धू कर जलते रहे जंगल, बारिश के भरोसे बैठा वन विभाग