Uttarkashi Avalanche Accident: उत्तरकाशी में अब तक बरामद किए गए 16 शव, डीएम ने दी राहत-कार्य पर यह जानकारी
उत्तरकाशी में हिमस्खलन के बाद लगातार राहत कार्य जारी है. अब तक 16 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. यह जानकारी गुरुवार को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने दी है.
Uttarkashi News: उत्तरकाशी हिमस्खलन (Uttarkashi Avalanche) हादसे में अब तक 16 शव बरामद किए गए हैं. यह जानकारी उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को दी है. उत्तरकाशी में मंगलवार को पर्वतारोहण प्रशिक्षकों सहित कई ट्रेनी हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. इसके बाद से राहत-कार्य जारी है.
आज सात शव किए गए हैं बरामद
दो दिन पहले नेहरु इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (NIM) के पर्वतारोहियों की टीम हिमस्खलन की चपेट में आई थी. आज सात शव बरामद किए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया, 'अभी तक 16 शव बरामद किए गए हैं. हम फिलहाल ऊपरी इलाके से शव नीचे लाने का प्रयास कर रहे हैं.' उधर, नेहरु इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग ने बयान जारी कर बताया, 'आपदा स्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है. हेलीकॉप्टर ऑपरेशन खराब मौसम के कारण रुक गया है. 7 अक्टूबर से शव को निकालने का काम दोबारा शुरू किया जाएगा और यह मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा.'
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा होने के करीब, CM योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी
ये एजेंसियां कर रही हैं मदद
हिमस्खलन की चपेट में आए लोगों को बचाने के लिए सेना और आईटीबीपी, राज्य की आपदा राहत एजेंसी को भी लगाया गया है. अभी भी लगभग 29 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनमें दो ट्रेनर और 27 ट्रेनी शामिल हैं. सुबह में गुलमर्ग स्थित हाई ऑल्टीट्यूट वारफेयर स्कूल की 14 सदस्यीय टीम में राहत कार्य में शामिल हुई है. यह टीम एसडीआरएफ, आईटीबीपी और NIM के पर्वतारोहियों के संयुक्त प्रयास में मदद करेगी. इस बीच, उत्तरकाशी में पर्वतारोहण पर अगले तीन दिनों तक रोक लगा दी गई है. खराब मौसम के कारण यह फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें -
Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल