Uttarakhand Heavy Rain: उत्तरकाशी के बड़कोट में देर रात भारी बारिश का कहर देखने को मिला. तहसील बडकोट के गंगनानी में रात को भयंकर बारिश हुई, जिसकी वजह से रातभर गंगनानी क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा है. शहर में मलबा आ जाने की वजह से दो कारें और दो मोटर बाइक इसकी चपेट में आ गईं. वहीं तेज बारिश के चलते यहां गंगनानी खड्ड में बरसाती पानी बढ़ गया है. यमुनोत्री हाईवे पर भी भारी भरकम मलबा इकट्ठा हो गया, कई जगह पेड़ टूट गए.
बीती रात उत्तरकाशी के बड़कोट में बारिश कहर बनकर टूट पड़ी. गंगनानी में देर रात को इतनी बारिश हुई लोग बुरी तरह घबरा गए. आलम ये था कि हर कोई अपनी जान बचाते दिखा. बारिश की वजह से यहां जगह-जगह कई सारे पेड़ टूट गए और ढेर सारा मलबा इकट्ठा हो गया. यहां पर कई टेंट, होटल और भवनों में बरसाती पानी और मलबा घुस गया, जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच रही. सूचना मिलते हैं आपदा बचाव टीम मौके पर पहुंची और राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया गया है.
कस्तूरबा गांधी स्कूल में भरा पानी
बड़कोट में भारी बारिश के चलते शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय भवन और स्कूल तक में बरसाती पानी घुस गया. इस दौरान स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे, सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवान स्कूल पहुंच गए. जिसके बाद वहां तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. आपदा बचाव टीम ने स्कूल के सभी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया. सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया. आपदा प्रबंधन टीम का कहना है कि मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों तमाम जनपदों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई जगहों पर बाढ़ के हालात हैं. वहीं प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी और नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. लोगों को सावधान रहने की सलाह की गई है.
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: रामपथ के रास्ते में आ रही 18वीं सदी की मस्जिद की मीनार मामले पर सोमवार को सुनवाई, जानें- मामला?