Uttarkashi bus accident: उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग में गंगनानी के पास तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. गंगनानी के पास खाई में बस गिरने की सूचना के बाद एसडीआरएफ ने बचाओ अभियान चलाया. जिसमे 27 लोगों का सुरक्षित बाहर निकाला गया. वही घटना में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है की बस में हल्द्वानी,महाराष्ट्र के यात्री सवार थे. जिसमें कुल 27 लोगों में शामिल थे. वहीं 3 महिलाओं की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर है. 


आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले में एक बस के खाई में गिरने की सूचना एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी द्वारा के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गंगनानी के पास एक बस खाई में गिर गई है. बस की खाई में गिरने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के तमाम कर्मचारी तुरंत बचाओ के लिए मौके पर जा पहुंचे. घटना स्थल पर मौके से पहुंच कर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने राहत बचाओ कार्य शुरु कर दिया. जिसमें सभी लोगों की सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.


3 महिलाओं की हुई मौत
बताया जाता है कि बस गंगोत्री धाम से दर्शन करके वापसी उत्तरकाशी मार्ग पर जा रही थी. अचानक बस अपना नियंत्रण खो बैठी और खाई में जा गिरी मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए नीचे उतरकर उक्त बस तक पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसमें 3 गंभीर घायल जो बस में फंसे हुए थे. उन सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया. बस में कुल 27 लोग सवार थे. जिनमें 4 गंभीर घायल बताए गए, जिनमे 3 महिलाओं के मरने की सूचना है. अन्य लोगों को सामान्य चोट आई है.


ये भी पढ़ें: जेवर हवाई अड्डे के पास है जिनका घर उनके लिए बड़ी खबर, अब शुरू कर पाएंगे ये काम, इन स्कीमों का मिलेगा लाभ