उत्तरकाशी का चाइन्शील ट्रैक आपको बर्फ पर स्कीइंग के लिये मजबूर कर देगा, बड़ी संख्या में आते हैं पर्यटक
उत्तरकाशी में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। यहां बर्फ का ट्रैक सबको अपनी तरफ खींच रहा है। उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी के बाद यह टैक बेह खूबसूरत नजर आता है
देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के पहाड़ों पर अब स्केटिंग की अपार संभावनाएं बन रही हैं। पर्यटन विभाग ने चाइन्शील (मोरी ) में सात दिनों का आयोजन किया गया। सर्दियों के मौसम में यहां बर्फ में स्कीइंग के लिये लोग आते हैं। उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ क्षेत्र और हिमाचल की सीमा पर स्थित चाइन्शील ट्रैक अपनी सुंदरता के कारण ट्रैकिंग पर आने वाले लोगों का पसंदीदा ट्रेक है। बड़े पैमाने पर हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन इस बार इस क्षेत्र के युवाओं ने पर्यटन विभाग की मदद से इसे विंटर डेस्टिनेशन बनाने की ओर कदम बढ़ाए हैं।
बर्फबारी के बाद स्थानीय युवाओं ने यहां पर स्किंग और फिश रेश का आयोजन किया। जिसमें 18 से 30 साल के आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां इस आयोजन में भाग लेने के लिए पहुंचे।आयोजन को लेकर पर्यटकों में काफी जोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में पर्यटक अब इस नए विंटर डेस्टिनेशन की ओर भी रुख करने लगे हैं।
बर्फ के मैदान में खिलाड़ी स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं। इस ट्रैक में स्कीइंग का मजा दोगुना हो जाता है। देहरादून से करीब 200 किलोमीटर की दूरी में स्थित चाइन्शील के इस ट्रैक पर भी आपको इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलेंगे।
चाइन्शील में कैसे पहुंचे
इस क्षेत्र में पहुंचने के लिए देहरादून से करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। इस पूरे ट्रैक के क्षेत्र में कई होमस्टे भी मौजूद हैं, जहां आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं। साल 2017 में से राज्य सरकार द्वारा इसे 'ट्रैक ऑफ द ईयर' भी घोषित किया गया था।