Uttarkashi News: गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखा हिम तेंदुआ, कैमरे में चहलकदमी करते हुआ कैद, देखें वीडियो
Uttarakhand: गंगोत्री नेशनल पार्क से एक विशेष प्रजाति के हिम तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है.
Snow Leopard In Gangotri National Park: उत्तरकाशी (Uttarkashi) के गंगोत्री नेशनल पार्क (Gangotri National Park) से एक विशेष प्रजाति के हिम तेंदुए की तस्वीर सामने आई है. दरअसल गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में लगे ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए के साथ भूरा भालू, कस्तूरी हिरन, भूरा भालू व हिमालय रेड फॉक्स चहलकदमी करते हुए कैद हुए हैं. एक अनुमान के मुताबिक पार्क में हिम तेंदुए का भरा पूरा कुनबा होने की संभावना है. वर्तमान समय में शीतकाल के लिए बंद पार्क क्षेत्र में वन्यजीवों की चहलकदमी से पार्क प्रशासन के अधिकारियों में काफी उत्साह का माहौल है.
गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान की ये है खासियत
पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि हिम तेंदुए की यह तस्वीर नेलोंग घाटी में नेशनल पार्क के ट्रैप रूम में कैद हुई है. 3500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाने वाला हिम तेंदुआ अत्यंत दुर्लभ प्रजाति है. पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी की वजह से हिम तेंदुओं के यहां होने है. कहा जा रहा है कि इस बार पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी हुई है, इसलिए हिम तेंदुओं के यहां होने के अनुमान हैं. वन विभाग अब इसे लेकर आगे की खोज पर केंद्रित है.
कई अन्य तरह के जानवर भी कैमरे में कैद
मिली जानकारी के अनुसार अन्य जीव जंतु भी ट्रैप कैमरे में कैद हुए हैं. नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा ने बताया कि अनेक क्षेत्रों में लगाए गए ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए के साथ ही अन्य जीव जंतुओं जैसे हिमालयन थार, भरल, लाल लोमड़ी, की तस्वीरें भी कैद हुई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्क, वन्य जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए प्रयास कर रहे हैं. वन्य जीवों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए वन विभाग ने अनेक टीमें बनाई हैं, जो नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत अनेक क्षेत्रों में पहुंचती हैं. अब इन तस्वीरों के सामने आने से लोगों में भी काफी उत्साह है.